108MP कैमरे और दमदार प्रोसेसर के साथ Poco X4 Pro 5G लॉन्च, जानें कीमत

0
187

नई दिल्ली। Poco ने अपना 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले जबर्दस्त स्मार्टफोन- Poco X4 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को MWC 2022 में पेश किया। यह दो वेरियंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। इसके 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 299 यूरो (करीब 25,300 रुपये) है। वहीं, इसका 8जीबी रैम वाला वेरियंट 349 यूरो (करीब 29,500 रुपये) का आता है। आइए डीटेल में जानते हैं कि 67 वॉट की दमदार फास्ट चार्जिंग से लैस इस फोन में क्या कुछ है खास।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। पोको का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें को पोको का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।