Realme GT2 Pro और Realme GT2 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर

0
195

नई दिल्ली। Realme ने दो नए हैंडसेट- Realme GT 2 Pro और Realme GT 2 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी के दोनों हैंडसेट 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में आते हैं। रियलमी GT2 प्रो की शुरुआती कीमत 749 यूरो (करीब 64,200 रुपये) और रियलमी GT2 की शुरुआती कीमत 549 यूरो (करीब 46,300 रुपये) है।

लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इन डिवाइस पर 100 यूरो का डिस्काउंट भी देने वाली है। स्मार्टफोन्स पेपर वाइट, पेपर ग्रीन, स्टील ब्लैक और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। कंपनी के ये नए हैंडसेट 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

रियलमी GT2 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1440×3216 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का WQHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन को कंपनी ने 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 40x माइक्रोस्कोपिक लेंस भी दिया गया है।

सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग की मदद से फोन 33 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

रियलमी GT2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में कंपनी 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक मैक्रो लेंस दिया गया है। इस फोन में भी कंपनी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।