BMW ने पेश किया नया ब्रिक लेन एडिशन मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स

0
240

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मिनी (BMW MINI) यूएसए ने हाल ही में नए ब्रिक लेन एडिशन (Brick Lane Edition) मॉडल को पेश किया है जो लंदन स्ट्रीट आर्ट से प्रेरित है। इस 2022 मिनी ब्रिक लेन एडिशन कूपर एस हार्डटॉप को मार्च में अमेरिकी बाजार में 2-डोर और 4-डोर के साथ लगभग 26.6 लाख और 27.3 लाख) में लॉन्च किया जाएगा।

इस 2022 MINI Brick Lane edition सफेद सिल्वर मैटेलिक कलर के साथ आता है इसकी ब्लू कलर की है। इसके साथ इसमें ब्लैक मिरर कैप और क्रोम ट्रिम भी है। कार के बोनट पर और उसके पूरे हिस्से में फ्रोजन ब्लू, मिंट और सोल ब्लू में बोल्ड ग्राफिक्स दिए गए हैं। लिमिटिड एडिशन वाली कार में कई एक्सेसरीज भी दी गई है जिनमें साइड स्कूटल इनले, सी-पिलर डिकल्स और ब्रिक लेन मोटिफ में व्हील सेंटर कैप शामिल हैं। इसमें एक पैनोरमिक मूनरूफ भी दिया गया है।

कंपनी ने बताया कि इस कार के इंटीरियर में कार्बन ब्लैक क्रॉस पंच लेदर के साथ हीटेड फ्रंट सीट्स, हीटेड नप्पा लेदर स्टीयरिंग व्हील है। इसका इंटीरियर पियानो ब्लैक में एन्थ्रेसाइट हेडलाइनर के साथ आती हैं। इसमें हरमन/कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम, एक स्टोरेज पैकेज और डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिल सकता है।

इसके अलावा इसके फीचर्स में टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ मिनी असिस्ट ईकॉल, मिनी हेड-अप डिस्प्ले, एडवांस्ड रियल-टाइम ट्रैफिक इंफॉर्मेशन, एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, टेलीसर्विसेज, रिमोट सर्विसेज, कंसीयज सर्विसेज और डायनेमिक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हैं। मॉडल 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड स्पोर्ट डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है।