नई दिल्ली। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 Mini, iPhone 12 और iPhone 11 को आप लगभग 20 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। आईफोन की कीमतें उसके कलर और वेरियंट पर निर्भर करती हैं। साथ ही सेल में आईफोन की कीमतें उपलब्धता के आधार पर बदलती भी रहती हैं। फिलहाल आइए जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन्स पर मिल रही धांसू डील्स के बारे में।
ऐपल iPhone 12 मिनी:अमेजन पर में इस फोन के 64जीबी वेरियंट (वाइट) को आप छूट के बाद 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर सेल में 19,901 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, इस फोन का ग्रीन कलर वेरियंट 10 हजार रुपये की छूट के बाद अमेजन पर अभी 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप आप इस फोन का 128जीबी वाला वेरियंट खरीदते हैं, तो आपको 8,090 रुपये की छूट के बाद यह 64,900 रुपये का पड़ेगा।
iPhone 12 की कीमत: इस फोन का 64जीबी वाला वेरियंट (ब्लैक) फ्लिपकार्ट पर 65,900 रुपये की बजाय 59,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, इसके ब्लू कलर वेरियंट के लिए आपको 60,499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप अमेजन से इस फोन के 64जीबी वाले वेरियंट को खरीदते हैं, तो यह आपको 63,900 रुपये का पड़ेगा। इसी तरह फोन का 128जीबी वाला वेरियंट अमेजन पर 70,900 रुपये और फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये का उपलब्ध है।
iPhone 11 की कीमत: फ्लिपकार्ट पर आईफोन 11 के 64जीबी वाले वेरियंट को 49,900 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर इस फोन का 128जीबी वाला वेरियंट 54,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है।