दिल्ली सर्राफा/ सस्ता हुआ सोना; चांदी में भी गिरावट, जानिए आज के भाव

0
252

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 302 रुपये की गिरावट के साथ 46,814 रुपये प्रति 10 ग्राम (Delhi Gold Price) हो गई, जो अंतरराष्ट्रीय कीमती धातु की कीमतों में ओवरनाइट गिरावट को दर्शाता है। पिछले कारोबारी दिन में सोना (Gold Price) 47,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

मंगलवार को चांदी (Silver Price) भी 597 रुपये की गिरावट के साथ 60,625 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 61,222 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 302 रुपये की गिरावट आई है, जो COMEX सोने की कीमतों में ओवरनाइट गिरावट को दर्शाता है।”

सोमवार को सोना 47,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी 61,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। इससे पहले रविवार और शनिवार को सोने तथा चांदी के नये दाम जारी नहीं हुए थे। ऐसे में यह दोनों ही अपने शुक्रवार वाले दाम पर बिक रहे थे।