कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को नए वर्ष के मौके पर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। स्पीकर बिरला ने दधीची भवन के निकट करीब 7.5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले यूथ हॉस्टल का शिलान्यास किया।
लोकसभा अध्यक्ष ने भूमि पूजन भी किया। लोकसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि यूथ हॉस्टल बनने से बाहर से यहां आकर रहने वाले विद्यार्थियों को भी बहुत फायदा होगा। भारत के युवाओं ने अपनी बौद्धिक क्षमता से देश को गौरवान्वित किया है। आज पूरी दुनियां भारत के युवाओं की ओर बड़ी उम्मीदों के साथ देख रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात रविवार को यूथ हाॅस्टल भवन का शिलान्यास करते हुए कही।
महर्षि दाधीच भवन के पास बनने वाले यूथ हाॅस्टल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें देश के युवाओं पर गर्व है, उनकी बदौलत देश की शक्ति और सामथ्र्य बढ़ा है। जिस प्रकार आजादी के पूर्व युवाओं का लक्ष्य देश को स्वाधीन करवाना था, उसी तरह आज के युवा का लक्ष्य देश का नवनिर्माण करना है।
उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि युवा अपने-अपने क्षेत्रों में अद्भुत योगदान देते हुए भारत की विकास में सहभागी बनें। उन्हीं के प्रयासों से आने वाले 25 वर्षों में भारत विश्व के सबसे अग्रणी देशों में शामिल होगा। ऐसे में यह आवश्यक हैं कि उनकी प्रतिभा को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए हम उन्हें सभी अवसर उपलब्ध करवाएं।
स्पीकर बिरला ने कहा कि युवा हमारी गौरवशाली संस्कृति और परम्पराओं के अग्रदूत हैं। युवा विविधता भरे इस देश को समझ सकें। इसके लिए आवश्यक है कि वे देश को घूमें। उनकी यात्रा के दौरान सुकून भरी और आरामदेह आवास की व्यवस्था यह यूथ हाॅस्टल पूरी करेंगे। यूथ हाॅस्टलों के माध्यम से उन्हें देश की आजादी के बाद के 75 वर्षों की यात्रा को भी देखने का अवसर मिलेगा।
कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने में लोकसभा अध्यक्ष हमेशा आगे रहते हैं। युवाओं की अद्भुत प्रतिभा के कारण उनका विश्व में विशेष सम्मान है। वह असंभव को भी संभव करने का हौसला रखते हैं।
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि स्पीकर ओम बिरला ने यूथ हाॅस्टल के रूप में कोटा को एक और सौगात दी है। कोरोना के बाद अब विकास कार्य फिर से पटरी पर आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में भी उनके प्रयासों से कोटा के विकास को नई गति मिलेगी।
6.75 बीघा भूमि पर बनेगा हॉस्टल
कोटा में यूथ हाॅस्टल की स्वीकृति वर्ष 2002 में हुई थी। इसके लिए 6.75 बीघा भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन तब से इसमें कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई। वर्ष 2014 में सांसद बनने के बाद बिरला ने इसके लिए प्रयास प्रारंभ किए और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय से यूथ हाॅस्टल के 7.5 करोड़ रुपए आवंटित करवाए। इस राशि में से पहली किश्त 2.5 करोड़ रुपए जारी होने पर अब इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है। दो मंजिला इस यूथ हाॅस्टल में चार डोरमेट्री, डायनिंग हाॅल, लिविंग रूम, वेटिंग लाउंज, पेंट्री तथा लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा। हाॅस्टल में युवकों और युवतियों के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था होगी। हाॅस्टल का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान विधायक कल्पना देवी और संदीप शर्मा भी मौजूद रहे।