Huawei ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक SUV, फुल चार्ज में चलेगी 1200 किमी

0
303

नई दिल्ली। फ्लैगशिप फोन के जरिए स्मार्टफोन बाजार में अपनी पहचान बनाने वाली Huawei इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में चीन में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार AIOT M5 Hybrid SUV लॉन्च की है।

यह कार बिजली और ईंधन दोनों से चल सकती है। इस कार में Huawei द्वारा विकसित एक अनोखा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जिसका नाम HarmonyOS है। यह सिस्टम हुवावे के लिए एंड्रॉइड और विंडोज के विकल्प के रूप में काम करेगा। इसकी खासियत यह है कि यह सिस्टम स्मार्ट कार के साथ विभिन्न इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) डिवाइस और गैजेट्स से कनेक्ट हो सकती है।

पहले पांच दिनों के भीतर इस कार के लिए 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। AIOT की पहली लग्जरी स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी M5 को हुवावे और एक अन्य चीनी ब्रांड Seres (सेरेस) ने मिलकर तैयार किया है। 
 
वेरिएंट और पावर: Aito M5 में पावर के लिए वेरिएंट के आधार पर एक या दो इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलते हैं। 204 hp के अधिकतम पावर के साथ एक रियर-व्हील ड्राइव वर्जन है। जबकि 224 hp के पावर आउटपुट के साथ एक 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन उपलब्ध है। 4-व्हील ड्राइव में 428 hp का ओवरऑल पावर आउटपुट जेनरेट करने की क्षमता है।

रेंज और स्पीड: Huawei Aito M5 में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन भी है जो 125 hp जेनरेट करता है। हालांकि यह सिर्फ 40 kWh बैटरी पैक को रिचार्ज करने के लिए जनरेटर के रूप में काम करता है। कंपनी का दावा है कि एसयूवी कुल मिलाकर 1,195 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इसका यह भी दावा है कि यह SUV सिर्फ 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

जबरदस्त इंटीरियर: Aito M5 का इंटीरियर काफी स्पेसियस है। इसमें 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Huawei ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। डिस्प्ले का इंटरफेस हार्मनी ओएस सिस्टम पर चलता है। इसमें स्प्लिट-स्क्रीन और 3 डी फेस रिकग्निशन का ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही हुवावे वॉच या ऑटोमैटिक हुवावे आईडी लॉगिन में एनएफसी चिप का इस्तेमाल करके कार को अनलॉक किया जा सकता है।

सेफ्टी फीचर: इसमें 10.4 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो डिजिटल डिस्पले के साथ आता है। कंपनी ने सेफ्टी फीचर के तौर पर हर समय ड्राइवर की अलर्टनेस पर नजर रखने के लिए विंडशील्ड के लेफ्ट पिलर पर एक कैमरा दिया है।

कलर ऑप्शन: Huawei एसयूवी को छह एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश कर रही है। इसमें सिरेमिक व्हाइट, पाइन फ्रॉस्ट ग्रीन, आइस क्रिस्टल ग्रे, गिल्ट ब्लैक, मिहाई ब्लू और एज़्योर ब्लू जैसे रंग शामिल हैं।