भारत की प्रगति में सभी समाजों का योगदान: लोकसभा स्पीकर बिरला

0
248

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हमारा देश में विविधताओं के बाद भी सभी समाजों में अनूठी एकता दिखाई देती है जो पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। आज भारत विश्व की सामाजिक-आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है, जो सभी समाजों के सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो पाया। वे रविवार को ब्राह्मण समाज जागृति मंच की ओर से आयोजित सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

भीमगंजमंडी स्थित राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्म और न्याय के मार्ग पर चलते हुए ब्राह्मण समाज सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सदैव आगे रहता है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए हमारा यह संकल्प होना चाहिए कि देश की आजादी के संघर्ष के दौरान हमारी स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस भारत की कल्पना की, सभी समाज उसे जिम्मेदारी को सामूहिकता से पूरी करें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विशिष्ट कार्य करने वाली ब्राह्माण समाज की विभूतियों को सम्मानित किया।

अभिभावक बच्चों का टीकाकरण करवाएं
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी अभिभावकों से पात्र बच्चों का टीकाकरण करवाने का आग्रह किया है। स्पीकर बिरला ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आज का दिन ऐतिहासिक है। 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों का देशव्यापी टीकाकरण अभियान आज से प्रारंभ हो रहा है। मेरा सभी अभिभावकों से आग्रह है कि वे अपने बच्चों का वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। वैक्सीनेशन बच्चों को अतिआवश्यक सुरक्षा कवच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि देश में ओमिक्राॅन संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। यह वायरस उन लोगों के लिए सबसे बड़ा खतरा है, जिन्होंने अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है। ऐसे सभी लोग तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना वैक्सीनेशन करवाएं।