हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 475 अंक उछल कर 58,269 पर

0
315

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। खबर लिखे जाने के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 475.23 अंक उछल कर 58,269.55 और निफ़्टी 129.80 अंक बढ़ कर 17,333.75 पर कारोबार कर रहा था ।

सेंसेक्स कल की तुलना में आज 55 अंक ऊपर 57,849 पर खुला था। पहले ही मिनट में इसने 58 हजार के आंकड़े को पार कर लिया। दिन में इसने 58,168 का ऊपरी स्तर जबकि 57,846 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 7 स्टॉक गिरावट में और 23 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले शेयर्स में टाइटन, एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व हैं।

एशियन पेंट्स, मारुति भी बढ़त में
इनके अलावा एशियन पेंट्स, ICICI बैंक, मारुति, रिलायंस और SBI के शेयर भी बढ़त में हैं। गिरने वाले स्टॉक में इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, विप्रो, डॉ. रेड्‌डी और टेक महिंद्रा के साथ NTPC हैं। सेंसेक्स में 373 स्टॉक अपर सर्किट और 63 लोअर सर्किट में हैं। सर्किट का मतलब एक दिन में किसी स्टॉक में इससे ज्यादा गिरावट या बढ़त नहीं हो सकती है।

मार्केट कैप 264 लाख करोड़ के पार
लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 264.77 लाख करोड़ रुपए है। कल यह 263.27 लाख करोड़ रुपए था। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंकों की बढ़त के साथ 17,309 पर कारोबार कर रहा है। दिन में इसने 17,316 का ऊपरी स्तर और 17,238 का निचला स्तर बनाया।

निफ्टी के 50 स्टॉक में से 40 बढ़त में और 10 गिरावट में हैँ। बढ़ने वाले स्टॉक में हिंडालको, टाइटन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और कोटक बैंक हैं। गिरने वाले शेयर में NTPC, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, ONGC और विप्रो हैं। इसके नेक्स्ट 50, मिड कैप, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।

इससे पहले कल शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 12 अंक टूटकर 57,794 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9 अंक नीचे 17,203 पर बंद हुआ था ।