कन्नौज में इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा

0
402

लखनऊ। आयकर विभाग ने शुक्रवार को कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारियों के प्रतिष्ठान तथा आवास पर बड़ी छापेमारी शुरू की है। आयकर विभाग की टीमों ने अखिलेश यादव के बेहद करीबी और विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के साथ मोहम्मद याकूब उर्फ मालिक मिंया के ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

कन्नौज के साथ कानपुर तथा नोएडा में भी आयकर विभाग की टीमें पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापा मार रही है। यह छापेमारी ऐसे समय की गई है जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इत्रनगरी कन्नौज के दौरा करने वाले थे।

बताया जा रहा है कि सुबह आठ बजे के करीब छापेमार दल पुष्‍पराज जैन और मलिक मियां के ठिकानों पर पहुंचा। इस टीम में मुंबई आयकर विभाग की भी टीम शामिल है। करीब डेढ़ सौ अधिकारी अलग-अलग 50 ठिकानों पर छापा मार रहे हैं। छापेमारी में क्‍या मिला इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।

मुंबई से मिले इनपुट के आधार पर पड़े छापे
मिली जानकारी के अनुसार सपा एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्‍पराज जैन पंपी के ठिकानों पर छापे, मुंबई से मिले इनपुट के आधार पर पड़े हैं। बादशाह ट्रांसपोर्ट कंपनी से आयकर विभाग को टैक्स चोरी का सुराग मिला था। यह ट्रांसपोर्ट कंपनी कानपुर और मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में फैली हुई है। कानपुर में सपा एमएलसी पंपी जैन के स्वरूप नगर और सिविल लाइंस और ट्रांसपोर्ट नगर सहित कई ठिकानों पर छापों की सूचना है।