टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर में लगातार तीसरे दिन लगा अपर सर्किट

0
228

मुंबई। टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल 5 सत्रों में अपने निवेशकों को झटका देने के बाद पिछले 3 सत्रों से फिर उड़ान भरने लगा है। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को अपर सर्किट लगा है। आज यह स्टॉक 8.45 रुपये प्रति शेयर चढ़कर अपर सर्किट के साथ 178.30 रुपये पर है।

टीटीएमएल इस साल के पहले पांच महीनों तक एक दायरे में कारोबार कर रहा था। बाद में टाटा संस का एक फैसले से स्टॉक उड़ान भरने लगा। टाटा संस ने कहा कि वह टेलीकॉम कंपनी को रिवाइव करेगी। उसने इसे टाटा टेली बिजनेस सर्विसेस का नाम दिया। यह छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए काम करती है। टाटा संस ने टाटा टेलीसर्विसेस में 28,600 करोड़ रुपए के निवेश को राइट ऑफ कर दिया और कंज्यूमर मोबाइल बिजनेस को इसने भारती एयरटेल को ट्रांसफर कर दिया। हालांकि, एंटरप्राइज सेगमेंट टाटा कम्युनिकेशन के साथ नहीं मिलाया गया।

बता दें इससे पहले मुनाफावसूली के चलते लगातार 5 दिन तक लोवर सर्किट लगता रहा। इस दौरान टीटीएमएल का शेयर बीएसई पर 32.90 फीसद लुढ़कने के बाद 154.10 रुपये पर आ गया था। पिछले 52 हफ्तों की बात करें तो 20 दिसंबर 2021 को यह सर्वकालिक 189.10 रुपये पर पहुंचा था। 17 दिसंबर 2021 तक यह स्टॉक अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देता रहा और एक साल में 2378 फीसद उछल कर यह 7.95 रुपये से 189.10 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले साल यानी 15 दिसंबर को एनएसई पर 7.95 रुपये पर बंद हुआ था।

बता दें टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है।

टाटा ग्रुप कंपनीज की सितंबर 2021 तक TTML में 74.36 फीसदी होल्डिंग थी, जिनमें 74.36 फीसदी शेयर टाटा टेलीसर्विसेज का दर्ज किया गया। इसके बाद टाटा संस के 19.58 परसेंट और टाटा पावर कंपनी के 6.48 परसेंट शेयर दर्ज किए। इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर टीटीएमएल में 23.22 फीसद शेयर रखे गए।