डॉ. एमएल अग्रवाल डॉ. एनएन विग ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

0
269

कोटा। इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी नार्थ ज़ोन के चंडीगढ़ में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में डॉ. एमएल अग्रवाल को अवार्ड कमेटी द्वारा “डॉ. एनएन विग ओरेशन अवार्ड” का विजेता घोषित किया गया है।

यह अवार्ड सोसायटी के सदस्यों के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य प्रोमोशन के लिए आजीवन विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियों, आमजन को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता, रिसर्च पब्लिकेशंस, मानसिक स्वास्थ्य पीड़ितों के वास्ते निःशुल्क केम्प आयोजन, इलाज में अनुभव आधारित नए नवाचारों समेत बहुआयामी प्रतिभा से लाभान्वित करने के लिए दिया जाता है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. एनएन विग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने माने मनोचिकित्सक रहे हैं, जिन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ में निदेशक के रूप में सेवाएं दी है। उनकी स्मृति में यह अवार्ड इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी नार्थ ज़ोन ने प्रारम्भ किया है |

प्रेस समन्वयक सुधीन्द्र गौड़ ने बताया कि डॉ. एमएल अग्रवाल को यह अवार्ड आगामी वर्ष आयोजित होने वाले अधिवेशन में दिया जाएगा। जिसमें वे अपना ओरेशन लेक्चर प्रस्तुत करेंगे।