इंदौर मंडी/ शादी-ब्याह वालों की ग्राहकी निकलने से मूंग दाल महंगी

0
302

इंदौर। स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में सोमवार को शादी-ब्याह वालों की ग्राहकी निकलने से मूंग की दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। मसूर की दाल के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी शनिवार की तुलना में हुई।

दलहन: चना (कांटा) 5000 से 5050, मसूर 7100 से 7150, तुअर (अरहर) निमाड़ी 5500 से 6000, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6000 से 6100, तुअर (कर्नाटक) 6100 से 6300, मूंग 7000 से 7300, मूंग हल्की 6000 से 6600, उड़द 7000 से 7300, उड़द नया 5500 से 6500, उड़द हल्की 2500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8700 से 8800, तुअर दाल फूल 8900 से 9000, तुअर दाल बोल्ड 9200 से 9600, आयातित तुअर दाल 8500 से 8600,
चना दाल 5800 से 6400, मसूर दाल 8400 से 8700, मूंग दाल 7850 से 8150, मूंग मोगर 8400 से 8700, उड़द दाल 8400 से 8700, उड़द मोगर 9600 से 10100 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल: बासमती (921) 9500 से 10000, तिबार 8000 से 8500, दुबार 6000 से 6500, मिनी दुबार 6000 से 6500, मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 6000 से 8500, कालीमूंछ 6800 से 7000राजभोग 5800 से 6000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2500 से 2700, हंसा सैला 2450 से 2600,हंसा सफेद 2300 से 2450 पोहा 3300 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल।