लिवाली कमजोर रहने से रामगंजमंडी में धनिया 100 रु. ढीला रहा

0
269

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की आवक 3000 बोरी की रही। लिवाली कमजोर रहने से धनिया के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल ढीले रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार 100 से 125 रुपये की मंदी के साथ खुले, जो नीलामी के अंत मे मंदी के साथ ही बंद हुए।

अच्छे साफ सुथरे मालों की अपेक्षा हल्के व चालू मालो में मुख्यतः अधिक मंदी दिखाई दी। जिसका प्रमुख कारण अच्छे मालों की अपेक्षा ज्यादा हल्के व वेस्टेज वाले मालों की अधिक मात्रा में आवक होना रहा. लेवाली का अभाव रहने और हल्की क्वालिटी के माल आने के कारण नही बिकने से पेंडिंग भी रह गए। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 7100 से 7450 रुपये, धनिया ईगल 7550 से 7950 रुपये, धनिया स्कूटर 8100 से 8500 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8700 से 9700 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 10000 से 11600 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6500 से 7600 रुपये प्रति क्विंटल।