Moto Edge S30 स्मार्टफोन 108MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
229

नई दिल्ली । Motorola ने आज एक नया स्मार्टफोन Moto Edge S30 लॉन्च किया गया है। फोन को 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी टक्कर Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन से होगी। फोन को चीन में 500 डॉलर (यानी 25,000 रुपये) से कम प्राइस टैग के साथ पेश किया गया है। इस फोन की जल्द भारत में लॉन्चिंग हो सकती है। Motorola ने चीन में बीते गुरुवार को दो स्मार्टफोन Moto Edge X30 और Moto Edge S30 लॉन्च किया है।

Moto Edge S30 स्मार्टफोन में लेटेस्ट लॉन्च पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 888+ SoC का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन 8GB रैम, 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 144Hz एलसीडी स्क्रीन और 5,000mAh की पावरफुल बैटरी सपोर्ट के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन्स

  • Moto Edge S30 स्मार्टफोन में एक 6.8 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजॉल्यूशन 1,080 x2,460 पिक्सल है। फोन में IPS LCD पैनल दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 144Hz है। साथ ही फोन HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है।
  • Moto Edge S30 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट दिया गया है। फोन में 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है।
  • Moto Edge S30 स्मार्टफोन की थिकनेस 8.89mm है। जबकि फोन का वजन 202 ग्राम है। फोन IP52 वाटर और डस्ट रेटिंग के साथ आता है।
  • Moto Edge S30 में Qualcomm Snapdragon 888+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

कीमत

  • 6GB रैम + 128GB – 313 डॉलर (करीब 24,000 रुपये)
  • 8GB रैम + 256GB – 407 डॉलर (करीब 30,000 रुपये )