दिल्ली सर्राफा/ चांदी में उछाल; सोने में सुधार, जानिए आज के भाव

0
219

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कीमती धातु में तेजी के अनुरूप मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 58 रुपये बढ़कर 47,039 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी भी 175 रुपये की तेजी के साथ 60,362 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,187 रुपये प्रति किलोग्राम थी। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 29 रुपये की तेजी के साथ 46,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी 60,286 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 75.42 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर आ गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.42 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। COMEX पर सोने की कीमतों में मजबूती के साथ मंगलवार को 1,781 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। सोमवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार) में हाजिर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस रह गया जिससे यहां सोने में नरमी आई।

इसी तरह वायदा कारोबार में मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मंगलवार को चांदी की कीमत 351 रुपये की तेजी के साथ 61,621 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 351 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 61,621 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 12,725 लॉट के लिये सौदे किये गये।

सोना वायदा: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 53 रुपये की तेजी के साथ 47,956 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 53 रुपये या 0.11 फीसद की तेजी के साथ 47,956 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें 9,313 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 1,781.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।