नई दिल्ली। फॉक्सवैगन ने इंतजार खत्म करते हुए नई टिगुआन 2021 को लॉन्च कर दिया दिया है। नई टिगुआन की कीमत 31.99 रुपए है। इसका मुकाबला ह्यूंदै टक्सन, सिट्रोएन सी5 और जीप कंपास से होगा। यह मॉडल सिंगल, फुल-लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध है जो नाइटशेड ब्लू, प्योर व्हाइट, ओनिक्स व्हाइट, डीप ब्लैक, डॉल्फिन ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर और किंग्स रेड सहित 7 कलर ऑपशन के साथ आता है।
फॉक्सवैगन ने कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ टिगुआन के बाहरी लुक पर भी काम किया है, जिसमें फ्रंट ग्रिल, क्रोम एक्सेंट, एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट शामिल है। अलॉय व्हील्स के डिजाइन को बदल दिया गया है। पांच सीटों वाली यह एसयूवी फॉक्सवैगन की भारत 2.0 रणनीति का हिस्सा है। यह उन चार SUVs में से एक है जिसे ऑटोमेकर ने देश में लाने की घोषणा की है।
कंपनी ने इस अपडेटेड टिगुआन को एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर बनाया है। नई जेनरेशन के टिगुआन में 2.0-litre 4-cylinder, TSI petrol engine लगा है। इसका इंजन 1500rpm-4100rpm के बीच 187bhp ke पावर देता है और 320nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4-मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है। नई फेसलिफ्ट एसयूवी टिगुआन में वाइड टचस्क्रीन, थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, माई फॉक्सवैगन कनेक्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डायनेमिक कॉर्नरिंग लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ और वियना लेदर सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.
2021 फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी तीसरी पीढ़ी का मॉडल है जिसे पहले ही वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। एसयूवी को पहली बार इस साल मार्च में वापस प्रदर्शित किया गया था। 2021 टिगुआन एसयूवी के लॉन्च में देरी हो रही थी क्योंकि कोविड -19 महामारी के साथ-साथ चल रहे चिप संकट के कारण हर जगह कार निर्माता प्रभावित हुए हैं।