CSAB में सीट स्टेटस जारी, इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर की 7611 सीटें खाली

0
384

कोटा। जोसा काउंसलिंग के सभी 6 राउंड समाप्त होने के बाद एनआईटी प्लस सिस्टम में रिक्त-सीटों की स्थिति सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड सीएसएबी द्वारा शनिवार काे जारी कर दी। एनआईटी-प्लस सिस्टम में इंजीनियरिंग तथा आर्किटेक्चर की 7611 सीटें खाली हैं।

वैकेंट सीट पोजीशन का विश्लेषण किया तो ज्ञात हुआ कि एनआईटी-प्लस संस्थानों में कंप्यूटर-साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल तथा सिविल जैसी कोर ब्रांचेस में भी सैकड़ों सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध है। कंप्यूटर साइंस में 1233, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 1299, मैकेनिकल 980 इलेक्ट्रिकल 626 तथा सिविल ब्रांच में 707 सीटें खाली हैं।

ओपन कैटेगरी में 3874, ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी में-1531, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 706 तथा एससी एवं एसटी कैटेगरी में क्रमशः 846 एवं 610 सीटें खाली हैं।