स्टार हेल्थ का IPO 30 नवंबर को खुलेगा, 7500 करोड़ जुटाएगी कंपनी

0
281

मुंबई। स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी का IPO 30 नवंबर को खुलेगा। 2 दिसंबर को यह बंद होगा और 10 दिसंबर को इसके शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी। इसके जरिए 7,500 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका भाव 900 रुपए के करीब हो सकता है। कंपनी आज इसकी घोषणा करेगी।

फिलहाल देश में 6 बीमा कंपनियां लिस्टेड हैं। इसमें SBI लाइफ, HDFC लाइफ, न्यू इंडिया अश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ, GIC और ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस हैं। स्टार हेल्थ IPO इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू होगा। पेटीएम ने 18,300 और जोमैटो ने 9,375 करोड़ रुपए इस साल में जुटाए हैं। हालांकि जिस तरह का मार्केट का माहौल है, ऐसे में कंपनी के इश्यू को बहुत अच्छा रिस्पांस मिलना मुश्किल लग रहा है। इसका असर मंगलवार को लिस्ट हुए लेटेंट व्यू के शेयर्स पर दिखा।

लेटेंट व्यू का शेयर्स प्रीमियम पर लिस्ट हुआ
लेटेंट व्यू का शेयर्स 168% ऊपर तो लिस्ट हुआ, पर बाद में यह 9% तक टूट गया। स्टार हेल्थ का वैल्यूएशन करीबन 51 हजार करोड़ रुपए आंका गया है। प्राइवेट सेक्टर की यह कंपनी है। इससे पहले इसी सेक्टर की कंपनी पॉलिसी बाजार इसी महीने लिस्ट हुई है। उसका वैल्यूएशन 59,824 करोड़ रुपए है।