मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को की शुरुआत सकारात्मक रही। शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज 174.99 अंकों या 0.30% की तेजी के साथ 58,839.32 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी आज सुबह 24.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,528.15 अंकों पर कारोबार कर रहा था। कल भी बाजार बेहतर स्थिति में बंद हुआ था।
सुबह आज भारती एयरटेल के शेयर 1.70% की बढ़त के साथ करोबार कर रहे थे। वहीं, सन फार्मा, पाॅवरग्रिड, रिलायंस, एनटीपी, एक्सिस बैंक के शेयरों की शुरुआत सकारात्मक रही। वहीं, दूसरी ओर एशियन पेंट्स, मारुती, टाटा स्टील के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे थे।
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार: बिजली, दूरसंचार और फार्मा कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को सेंसेक्स एक दिन पहले की भारी गिरावट से उबर गया और 198 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 700 अंक टूट गया था। लेकिन बाद में इसने अपने नुकसान की भरपाई की और अंत में यह 198.44 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,664.33 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.80 अंक या 0.50 प्रतिशत के लाभ से 17,503.35 अंक पर पहुंच गया।