Moto G31 स्मार्टफोन 48MP कैमरे के साथ होगा लांच, जानें कीमत

0
211

नई दिल्ली। मोटोरोला जल्द ही भारतीय बाजार में नया मिड रेंज स्मार्टफोन Moto G31 लॉन्च कर सकती है। कंपनी यह स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार में पहले ही पेश कर चुकी है, जहां इसकी कीमत EUR 200 (करीब 16,700 रुपये) थी। फोन में AMOLED डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं फोन की ज्यादा डिटेल्स

भारत में स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं है। हालांकि 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे जल्द बाजार में उतारा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि फोन को नवंबर के आखिरी या दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी माना जा रहा है कि भारत में Moto G31 फोन की कीमत करीब 15 हजार रुपये हो सकती है।

Moto G31 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो मोटोरोला मोटो जी31 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 411ppi है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल डिजाइन दिया होगा। डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के का ऑप्शन दिया जाएगा। Moto G31 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। सेल्फी के लिए मोटो जी31 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। पीछे की तरफ मोटोरोला लोगो के साथ एक कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।