सबसे सस्ती देसी इलेक्ट्रिक कार Mahindra eKUV100 जल्द होगी लॉन्च

0
255

नई दिल्ली। Cheapest Electric Car In India: भारत में देसी ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करने की रेस तेज होने वाली है। जी हां, टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV), टाटा टिगोर (Tata Tigor EV) ईवी के बाद जल्द ही टाटा अल्ट्रोज ईवी (Tata Altroz EV) और टाटा पंच ईवी (Tata Punch Electric) लॉन्च करने की घोषणा के बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भी अगले साल भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च (Upcoming Electric Car Launch) करने वाली हैं, जिससें पहला नंबर महिंद्रा केयूवी इलेक्ट्रिक (Mahindra eKUV100) का है।

महिंद्रा की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Mahindra KUV100 Electric को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और तब से मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही हैं कि यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। हाल ही में इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसके बाद चर्चाओं की दौर शुरू हो गया है कि जल्द ही इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। यह माइक्रो एसयूवी अपने फॉसिल फ्यूल वेरिएंट जैसे ही लुक और फीचर्स से लैस होगी। महिंद्रा अगले साल भारत में केयूवी इलेक्ट्रिक के साथ ही Mahindra XUV300 Electric भी लॉन्च करने वाली है।

सिंगल चार्ज पर चलेगी 140 किलोमीटर
महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Mahindra eKUV100 में 40kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा और इसमें 15.9kWh का बैटरी पैक होगा, जो कि 40 bhp की पावर और 120 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकेगा। वहीं चार्जिंग की बात करें तो इसे घर पर एसी चार्जर की मदद से करीब 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग के जरिये इसे एक घंटे से कम में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। आपको बता दें कि आने वाले समय में टाटा की पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट आने वाला है और फिर केयूवी100 इलेक्ट्रिक का पंच इलेक्ट्रिक से सीधा मुकाबला होगा।