राजस्थान में अब तक 23 लाख हेक्टेयर में सरसों की बिजाई, पिछले साल से ज्यादा

0
277

जयपुर। राजस्थान कृषि मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 2 नवम्बर तक राज्य में सरसों की बिजाई 23 लाख हेक्टेयर पहुंची जो लक्ष्य 28 लाख टन का 82.14% है गत वर्ष सरसों बिजाई 16.35 लाख हेक्टेयर में की गयी थी।

चना बिजाई 8.42 लाख हेक्टेयर में दर्ज की गयी जो 20 लाख टन लक्ष्य का 42.45% है, गत वर्ष बिजाई 7.57 लाख हेक्टेयर थी। गेहूं की हेक्टेयर में की गयी जबकि लक्ष्य 30 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य के 3.24% में की गयी। गत सीजन में इसी अवधि के दौरान 32,200 हेक्टयर में की गयी थी।

जौ बिजाई 35,560 हेक्टेयर पहुंची जो गत सीजन में समानअवधि के दौरान 9,200 हेक्टेयर थी, चालू सीजन में जौ बिजाई लक्ष्य 3.1 लाख हेक्टेयर रखा गया।