Oppo A54s स्मार्टफ़ोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च

0
346

नई दिल्ली। Oppo का नया स्मार्टफोन Oppo A54s यूके में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें AI सपोर्टेड 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को ओप्पो ए54एस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें MediaTek Helio G35 चिपसेट दी गई है। इससे पहले अप्रैल में Oppo A54 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया गया था।

Oppo A54s की कीमत: Amazon Italy की लिस्टिंग के अनुसार, Oppo A54s स्मार्टफोन की कीमत 229 यूरो यानी करीब 20,000 रुपये है। इस कीमत में 4GB + 128GB स्टोरेज मिलेगी। यह हैंडसेट क्रिस्टल ब्लैक और Pearl ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफोन को कब तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

Oppo A54s की स्पेसिफिकेशन: Oppo A54s स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस डिवाइस में IMG GE8320 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा सेक्शन: Oppo A54s स्मार्टफोन के बैक-पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें AI (Artificial Intelligence) सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस, 2MP का मोनो लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा। इसका अपर्चर f/2.0 है।

बैटरी और कनेक्टिविटी: Oppo A54s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, वाई-फाई, 4G, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

फीचर्स:अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने नए Oppo A54s स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी है। इसके साथ ही डिवाइस में accelerometer, gravity, geomagnetic, ambient light और proximity जैसे महत्वपूर्ण सेंसर दिए गए हैं।