सेंसेक्स 145 अंक उछलकर 60,960 और निफ्टी 18,120 के पार बंद

0
253

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में चार दिन से चल रहा गिरावट का दौर हफ्ते के पहले दिन थम गया। सोमवार को तेज उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। छोटे और मझोले शेयरों की जोरदार पिटाई हुई, जिससे निफ्टी के स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स में तेज गिरावट आई।

आज कारोबार बंद होने के समय 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 145.43 पॉइंट यानी 0.24% की मजबूती के साथ 60,967 पॉइंट पर रहा। 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी आज थोड़ा दम दिखाया और 10.50 पॉइंट यानी 0.06% चढ़कर 18,125 पॉइंट पर बंद हुआ। निफ्टी मिड कैप 1.70% फिसला जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 2.34% टूट गया।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजार में अधिकांश समय मजबूती का माहौल रहा। बाजार को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों ने बड़ा सपोर्ट दिया। लेकिन कारोबार की शुरुआत में एनएसई का रियल्टी इंडेक्स लगभग 5 पर्सेंट टूट गया था। इसके अलावा IT और फार्मा शेयरों में जोरदार बिकवाली हुई थी।

शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कमजोरी के साथ 60,821 पॉइंट पर बंद हुआ सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान तेजी में 61,405 पर गया था। लेकिन, बाजार पर बिकवाली का दबाव बनने पर सेंसेक्स 60,449 तक गिर गया था।

निफ्टी ने भी मजबूत शुरुआत दी थी। शुक्रवार को 18,114 पॉइंट पर लाल निशान में बंद हुआ निफ्टी आज 18,229 पॉइंट पर खुला। कारोबार के दौरान 18,241 पॉइंट तक चला गया। उसके बाद हुई बिकवाली में 18,000 पॉइंट ​​​​​​​से नीचे 17,968 पर आ गया।

एनएसई पर 399 शेयर हरे निशान में
कारोबार के दौरान सेंसेक्स लगभग 1,000 पॉइंट ऊपर-नीचे हुआ। इसी तरह निफ्टी में भी लगभग 300 पॉइंट का उतार-चढ़ाव हुआ। एनएसई पर जिन शेयरों में सक्रियता से ट्रेड हुआ उनमें से 399 शेयर हरे जबकि 1,386 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी के 13 शेयरों में मजबूती
जहां तक निफ्टी की बात है तो इसके 13 शेयरों में मजबूती रही जबकि 37 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह, सेंसेक्स के 7 शेयर ही हरे निशान में रह पाए जबकि 23 शेयरों में खासी गिरावट आई।