शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 577 अंक उछल कर 61,399 पर खुला

0
293

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 577.13 अंकों की उछाल के साथ 61,398.75 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18,229 के स्तर के साथ कारोबार की शुरुआत की।

आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों का असर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है। प्रीओपन में बीएसई पर आरआईएल का स्टॉक 2.74 % की तेजी के साथ 2699.00 के स्तर पर था। जबकि निफ्टी टाप गेनर में ICICI Bank 6.26 फीसद की उछाल के साथ टॉपर था।

बाजार खुलते ही सेंसेक्स 128 अंक की बढ़त के साथ 61000 के नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी 40.35 अंकों की तेजी के साथ 18,155.25 के स्तर पर था। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, हिन्डाल्को, बजाज फिनसर्व जैसे स्टॉक हरे तो एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक जैसे स्टॉक लाल निशान पर थे।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) अक्टूबर में अब तक 3,825 करोड़ रुपये निकालकर भारतीय बाजार में शुद्ध बिकवाली कर चुके हैं। पिछले दो महीनों में, डेट सेगमेंट में भारी खरीदारी देखी गई, जब सितंबर में एफपीआई के पास 13,363 करोड़ रुपये और अगस्त में 14,376.2 करोड़ रुपये थे। हालांकि, अब तक, अक्तूबर में, एफपीआई ने 1,494 करोड़ रुपये निकाले हैं, जैसा कि डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है।