बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 336 अंक टूट कर 60,923 पर बंद, निफ्टी 18,222 पर

0
311

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार चौतरफा बिकवाली के चलते लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज वायदा सौदों के साप्ताहिक सेटलमेंट का दिन होने से शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रही। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 336 पॉइंट (0.55%) गिरकर 60,923 पर रहा। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 43 पॉइंट (0.25%) की कमजोरी के साथ 18,222 पॉइंट पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर लाल जबकि और 9 शेयर हरे निशान में बंद हुए। एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा पांच पर्सेंट की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी लगभग तीन पर्सेंट टूट गया। बाजार को सपोर्ट बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से मिला। कोटक बैंक का शेयर 6.50% उछल गया, जबकि HDFC और ICICI बैंक में डेढ़ पर्सेंट से ज्यादा की मजबूती रही।

छोटे और मझोले शेयरों की भी जोरदार पिटाई हुई। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 0.4% जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.8% टूट गया। जहां तक सेक्टर इंडेक्स की बात है तो IT, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से इनके इंडेक्स में 0.25% तक की तेज गिरावट आई। सबसे ज्यादा 2.75% का उछाल पब्लिक सेक्टर बैंकों में आया। फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो शेयरों के इंडेक्स में भी मजबूती रही।

बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 775 पॉइंट की तेज गिरावट के साथ 60,485 पॉइंट तक चला गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी आज 218 पॉइंट के करेक्शन के साथ 18,048 के निचले लेवल तक गिर गया था। हालांकि घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत दी थी और 61,558 पर खुला सेंसेक्स 61,621 तक चला गया था। निफ्टी भी 18,350 के ऊपर खुला था।

जेएम फाइनेंशियल के डायरेक्टर और रिसर्च हेड राहुल शर्मा के मुताबिक घरेलू शेयर बाजार में करेक्शन का दौर पूरा हो चुका है। उनका कहना है कि शेयर बाजार में बने कमोबेश सभी गैप भर चुके हैं और मुमकिन है कि कल यानी शुक्रवार को बाउंस बैक हो। शर्मा का कहना है कि बाजार में तेजी पर दाव लगाना फायदे का सौदा होगा। उनके मुताबिक, निफ्टी को 18,000-18,050 पर सपोर्ट मिल सकता है।