नई दिल्ली। गुरुवार को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना सात रुपये की मामूली बढ़त के साथ 46,503 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 198 रुपये की तेजी के साथ 63,896 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 63,698 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,783 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 24.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। HDFC Securities, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, कोमेक्स में गुरुवार को सोने की कीमतों में मजबूती के साथ 1,783 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले महज एक पैसे की तेजी के साथ 74.87 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने, विदेशी निधियों की धन निकासी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमत की मजबूती ने रुपये की तेजी पर अंकुश लगाया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.86 रुपये पर खुला तथा कारोबार के दौरान यह 74.69 से 74.89 रुपये के दायरे में रहा और अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले मात्र एक पैसे की तेजी दर्शाता 74.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।