पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, 118 रुपये लीटर हुआ श्रीगंगानगर में पेट्रोल

0
329

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के दाम (Price of Petrol Diesel) में रविवार को फिर तगड़ी बढ़ोतरी हुई। पिछले 19 दिनों में ही डीजल करीब छह रुपये प्रति लीटर और 16 दिनों में पेट्रोल 4.65 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में रविवार को प्रति लीटर 35-35 पैसे की भारी बढ़ोतरी की है। इसके बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 118 रुपये प्रति लीटर के पास जा पहुंचा। डीजल भी 106 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया।दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 105.84 रुपये और डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

16 दिनों में 4.65 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी नहीं थमी है। पेट्रोल की कीमत बीते 16 दिनों में 4.65 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है।

19 दिनों में छह रुपये महंगा हुआ डीजल
बीते 24 सितंबर से जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह आज तक जारी है। बीच में कुछ दिनों इसमें विराम भी रहा। इस दौरान पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है। बीते 19 दिनों में ही यह 5.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहरपेट्रोल (रुपए/लीटर)डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर117.96108.75
अनूपपुर117.27106.38
परभणी114.30103.38
भोपाल114.45103.78
जयपुर113.01104.20
मुंबई111.77102.52
दिल्ली105.8494.57

31 राज्यों में पेट्रोल और 13 राज्यों में डीजल 100 के पार
देश के 29 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दमन और दीव, छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पुडुच्चेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, झारखंड, गोआ, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, मेघालय और राजस्थान में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है।

वहीं डीजल की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में कई जगहों पर ये भी 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है।