OnePlus 9RT भारत में जल्द ही होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
281

नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में OnePlus 9RT को चीन में पेश किया है। अब खबर है कि OnePlus 9RT जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा। यह फोन OnePlus 8T की कीमत पर ही भारत में लॉन्च हो सकता है। एक टिप्सटर ने इसका दावा किया है। नया फोन OnePlus 9R का अपग्रेडेड वर्जन है। OnePlus 9RT के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है।

भारत में संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 9RT की भारत में कीमत 40,000 और 44,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं टिप्स्टर का दावा है कि नए फोन को भारत में OnePlus 8T की कीमत पर ही यानी 42,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की होगी, वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये हो सकती है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही OnePlus 9RT को चीन में 3,299 चीनी युआन यानी करीब 38,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

स्पेसिफिकेशन
OnePlus 9RT में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम है।

कैमरा
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर है। इसके अलावा दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर भी है। कैमरे के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल फ्लैश लाइट का भी सपोर्ट है। सेल्फी के लिए OnePlus 9RT में 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX471 सेंसर है। फ्रंट कैमरे के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी है।

बैटरी
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65T फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।