राजस्थान में पेट्रोल के दाम 117 रुपये और डीजल 107 रुपए प्रति लीटर के पार

0
328

नई दिल्ली/ कोटा । कच्चा तेल (Crude Oil) नया रिकार्ड बनाता जा रहा है। इस वजह से दुनिया भर में पेट्रोलियम पदार्थों (Petroleum Goods) की कीमतें बढ़ रही है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। तभी तो आज फिर पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol-Diesel Market) में फिर आग लगी। इसी महीने के 13 दिनों में ही पेट्रोल जहां 3.85 रुपये महंगा हो गया है, तो डीजल 4.35 रुपये चढ़ गया है।

आज दोनों ईंधनों के दाम में प्रति लीटर 35-35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी हुई। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल के दाम 117 रुपये लीटर और डीजल 107 रुपए प्रति लीटर के पर निकल गया है। इसके बावजूद न केंद्र सरकार और न राज्य सरकार टैक्स कम करने को तैयार नहीं है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर 117.13 रुपए और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 107.9 रुपए प्रति लीटर हो गया।

कोटा में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर 111.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 37 पैसे महंगा होकर 102.91 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचा। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में शनिवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 105.49 रुपये और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

इस महीने 3.85 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
इस समय कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) 85 डॉलर के आसपास चल रही है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो इस महीने के 13 दिनों में ही यह 3.85 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

इस महीने 4.35 रुपये महंगा हुआ डीजल
इस महीने के तीन दिन को छोड़ दें तो हर रोज डीजल महंगा हुआ है। इस दौरान पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है। 13 दिनों में ही यह 4.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली105.4994.22
मुंबई111.43102.15
चेन्नई 102.7098.59
कोलकाता106.1097.33
भोपाल114.09103.40
श्रीगंगानगर 117.13 107.9
कोटा111.71 102.91