नई दिल्ली। Vivo X70 सीरीज को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। अफवाहों की मानें तो कंपनी जल्द ही अपनी नई Vivo X80 सीरीज को मार्केट में पेश कर सकता है।
इसी बीच आई एक लीक में कंपनी की इस अपकमिंग सीरीज के डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा के साथ कई और डीटेल्स सामने आ गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस सीरीज के प्रो और प्रो+ वेरियंट में अंडर-डिस्प्ले कैमरा डिजाइन ऑफर कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह इस डिजाइन के साथ आने वाली वीवो की पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 2000 चिपसेट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 5-ऐक्सिस स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर सकती है। इसके अलावा फोन के रियर में 2x जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलने की संभावना है। इसके अलावा इस सीरीज के बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। आने वाले दिनों में इससे जुड़े और लीक्स के आने की उम्मीद है।
भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y20T
वीवो ने हाल में भारत में अपने नए हैंडसेट Y20T को लॉन्च किया है। फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ IPS LCD दिया गया है। फोन 6जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 662 SoC दिया गया है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।