जयपुर। राजस्थान में शिक्षा विभाग में दीपावली पर अवकाश रद्द करने के फैसले पर 24 घंटे में ही यू-टर्न ले लिया है। मंगलवार को जहां शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर मिड टर्म अवकाश को समाप्त कर दिया था। वहीं, बुधवार शाम शिक्षा विभाग में नया आदेश जारी कर 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मिड टर्म अवकाश रखने की घोषणा की है।
दरअसल, इससे पहले पहली बार ऐसा हुआ था। जब शिक्षा विभाग नहीं दिवाली के आसपास होने वाले मिड टर्म अवकाश को समाप्त कर दिया था। इसके बाद में प्रदेशभर में शिक्षकों ने सरकारी अवकाश रद्द करने के फैसले का विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में शिक्षा मंत्री ने इस पूरे मामले में दखल देते हुए बुधवार शाम तक नया आदेश जारी करवाया है। जिसके तहत अब स्कूली छात्रों के साथ शिक्षकों को भी छुट्टियों का लाभ मिल सकेगा।