रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स 60,700 और निफ्टी 18,150 के पार

0
272

मुंबई। मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 60,619 पर और निफ्टी 18,097 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया। फिलहाल सेंसेक्स 450 पॉइंट चढ़कर 60,740 पर और निफ्टी 160 पॉइंट चढ़कर 18,150 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। जिसमें M&M के शेयर 6%, टाइटन और पावरग्रिड के शेयर 3% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं मारुति के शेयर में 2% की कमजोरी देखने को मिल रही है।

बाजार को ऑटो शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है। NSE पर ऑटो इंडेक्स शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जिसमें टाटा मोटर्स के शेयर 16% चढ़कर और अशोक लेलैंड के शेयर 4% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

बाजार में तेजी के कारण

  • भारत की ग्रोथ रेट अगले साल तक दुनिया में सबसे तेज रहेगी: IMF
  • रिटेल महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची
  • कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे आने की उम्मीद
  • वैक्सीनेशन तेज होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है
  • सरकार इंडस्ट्रीज को सपोर्ट करने की लगातार कोशिशें कर रही
  • शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयर्स का हाल

BSE पर 3,394 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,841 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,392 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 270 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 148 पॉइंट यानी 0.25% बढ़कर 60,284 पर और निफ्टी 46 पॉइंट यानी 0.26% की तेजी के साथ 17,991 के स्तर पर बंद हुआ था।

मजबूती के साथ खुला रुपया
करेंसी मार्केट में रुपए की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 75.32 के स्तर पर खुला है।