Hero Pleasure + ‘XTEC’ भारत में लॉन्च, कीमत 61,900 रुपये से शुरू

0
274

नई दिल्ली। Hero Pleasure+ ‘XTec’: देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज नया Pleasure+ ‘Xtec’ स्कूटर लॉन्च कर दिया है, हीरो प्लेजर + देश भर में हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर 61,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा, वहीं Pleasure+ 110 एक्सटेक की कीमत 69,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होगी।

फीचर्स :Hero Pleasure+ ‘XTec’ के डिजाइन में नया एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप (110cc सेगमेंट में पहली बार फीचर) दिया गया है, इसके अलावा इसमें i3S टेक्नोलॉजी, (आइडल-स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम), कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, मेटल फ्रंट फेंडर जैसे ​हाई टेक्नॉलोजी फीचर्स के साथ राइडर किसी भी ड्राइविंग स्थिति में महारत हासिल कर सकता है।

Hero Pleasure+ ‘Xtec’ मिरर, मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार, सीट बैकरेस्ट और फेंडर स्ट्राइप पर रेट्रो डिजाइन थीम और प्रीमियम क्रोम एडिशंस से लैस है, इसमें कंपनी ने दोहरे टोन सीट और रंगीन इंटरनल पैनल को शामिल किया है। पीछे बैठने के लिए ब्रांडेड सीट बैकरेस्ट मिलता है, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक में साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ भी दिया गया है।

अपने वर्तमान मॉडल की तरह यह स्कूटर पोलस्टार ब्लू, मैट वर्नियर ग्रे, मैट ब्लैक, मैट ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट और स्पोर्टी रेड के समान रंग विकल्पों को स्पोर्ट करता है। हालांकि कंपनी ने इसके साथ ही जुबिलेंट येलो कलर भी शामिल किया है, जिसे खास तौर पर Pleasure+ XTec के लिए बनाया गया है।

न्यू हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक के इंजन लाइनअप में कोई बदलाव नहीं होगा। प्लेजर प्लस के समान Xtec रेंज टॉपिंग मॉडल में 110.9cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, OHC, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगाए जो 7,000 rpm पर 8.0 hp की पॉवर और 5,500 rpm पर 8.70 Nm का टार्क बनाता है। इस इंजन को सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।