आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC का IPO खुला, जानें कम से कम कितना निवेश

0
486

मुंबई। IPO में निवेश करने वाले निवेशकों के पास पैसा लगाने का एक और मौका आ गया है। आज से असेट मैनेजमेंट कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC का IPO खुल गया है। निवेशक 1 अक्टूबर तक निवेश के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 695-712 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की इश्यू के जरिए 2,768 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

यह IPO 3.88 करोड़ इक्विटी शेयर्स का होगा। इसमें आदित्या बिड़ला कैपिटल की तरफ से 28.51 लाख इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल होगा। जबकि सन लाइफ AMC 1.6 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी। जिसमें 1.94 लाख इक्विटी शेयर आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व होंगे।

आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC के अनलिस्टेड शेयर्स का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) लगातार गिर रहा है। कंपनी का GMP अभी 50 रुपए पर चल रहा है। इस हिसाब से देखें तो इसके शेयर 762 (712+50) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। 27 सितंबर को आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC का GMP 70 रुपए था जो अब घटकर 50 रुपए पर आ गया है

कंपनी ने लॉट साइज 20 शेयर्स का तय किया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से IPO में कम से कम एक लॉट के लिए 14,240 रुपए का निवेश करना होगा। IPO में का 50% हिस्सा QIB निवेशकों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व होगा।

देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की यह चौथी कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी। अभी तक HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पोन म्यूचुअल फंड और UTI म्यूचुअल फंड लिस्टेड कंपनियां हैं। सबसे पहले साल 2017 में निप्पोन लिस्ट हुई थी। उसके बाद HDFC लिस्ट हुई थी। निप्पोन और HDFC के शेयर्स में निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है।

बिड़ला म्यूचुअल फंड की कुल संपत्तियां 2018 में 15,492 करोड़ रुपए थी जो दिसंबर 2020 में 19,595 करोड़ रुपए हो गई। इसी दौरान कंपनी का शुद्ध फायदा 348 करोड़ रुपए से बढ़कर 369 करोड़ रुपए दिसंबर 2020 में हो गया। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसका फायदा। आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लिमिटेड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के निवेश प्रबंधक, आदित्य बिड़ला समूह और कनाडा के सन लाइफ फाइनेंशियल इंक के बीच एक जॉइंट वेंचर है।