लाल निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़ककर 59270, निफ्टी 17,630 पर

0
348

मुंबई। निवेशकों की मुनाफावसूली से बुधवार को बाजार लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 59,296 पर और निफ्टी 17,657 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 400 पॉइंट गिरकर 59,270 और निफ्टी 120 पॉइंट गिरकर 17,630 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर्स कमजोरी के साथ और 8 शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें HDFC बैंक, ICICI बैंक और बजाज ऑटो के शेयर 1% से ज्यादा गिरकर कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं पावर ग्रिड के शेयर 1% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

बाजार में बैंकिंग और ऑटो शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। NSE पर निफ्टी बैंक करीब डेढ़ पर्सेंट और ऑटो इंडेक्स 1% ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा इंडेक्स से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। फार्मा इंडेक्स करीब आधा पर्सेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

BSE पर 2,326 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,064 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,144 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 258 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 410 पॉइंट गिरकर 59,667 पर और निफ्टी 106 पॉइंट गिरकर 17,748 पर बंद हुआ था।