64MP कैमरे वाला Realme GT Neo2 कल होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
219

नई दिल्ली। Realme GT Neo2 स्मार्टफोन की कीमत लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो गई है। फोन 22 सितंबर को चीन के बाजार में लॉन्च होने जा रहा है। कीमत के अलावा फोन के स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हो गया है। GT Neo2 के कई वेरिएंट में आने की संभावना है। कंपनी आने वाले समय में इस फोन को भारत में भी उतार सकती है। फोन को चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। अब एक टिपस्टर ने इस लिस्टिंग को स्पॉट करके फोन की कीमत की जानकारी दी है।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा की मानें तो दावा किया है कि फोन 6GB/8GB/12GB की रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। शर्मा की मानें तो इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2499 (करीब 28,500 रुपये) होगी। जबकि फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (करीब 30,700 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (करीब 34,200 रुपये) होगी।

GT Neo2 के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी के मुताबिक, GT Neo 2 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 6.62-इंच का सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो फुल-एचडी + (1080×2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो स्पोर्ट करेगा। याहू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन मर्सिडीज एएमजी स्पेशल एडिशन, ब्लू, मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट, हेडफोन जैक, 5जी, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 6 दिया गया है।
?