नई दिल्ली। Yamaha R15M Bike Launch Date Price Features: पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी Yamaha Motors अगले हफ्ते भारत में अपनी धांसू बाइक Yamaha R15M लॉन्च करने वाली है। बेहतर लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह कार 21 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। हाल ही में Yamaha R15M को डीलरशिप में पहुंचते देखा गया है। यामाहा की फ्लैगशिप Yamaha R1M से स्टाइल और फीचर्स के मामले में अपकमिंग बाइक यामाहा आर15एम बेहतर होने की संभावना है। यामाहा अपनी किफायती और बजट स्पोर्ट्स बाइक से भारत में तहलका मचा रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि अपकमिंग Yamaha R15M कंपनी के पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी और युवाओं को बेहतर ऑप्शंस मिलेंगे।
भारत में Yamaha R Series का जो मौजूदा मॉडल Yamaha R15 है, उसकी अपेक्षा Yamaha R15M का लुक काफी अग्रेसिव होगा। इसमें सिंगल एलईडी हेडलाइट के साथ ही LED DRL देखने को मिलेंगे। पिछले हिस्से की बात करें तो इसमें एलईडी टेललैंप देखने को मिलेगा। इसमें मेटालिक हिट शिल्ड के साथ एग्जॉस्ट दिखेगा। इसी के साथ ज्यादा बड़ी विंडस्क्रीन भी इस बाइक की शान बढ़ाएगी। यामाहा आर15एम को Thunder Grey, Dark Knight और Racing Blue के साथ ही Metallic Red जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
फीचर्स और संभावित कीमत
Yamaha R15M में कई तरह के फंक्शनल बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बाइक में USD Forks, फ्रंट में 282mm और रियर में 220 mm का डिस्क ब्रेक, Dual-channel ABS समेत कई और खास बातें दिखेंगी। Yamaha R15M में 155cc का इंजन लगा होगा, जो 18.35 ps की पावर और 14.1 Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यामाहा की इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। यामाहा की इस बाइक की टॉप स्पीड भी काफी अच्छी होगी। भारत में यामाहा आर15एम को 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।