दिल्ली सर्राफा/ सोना फिर से महंगा, चांदी भी उछली

0
289

नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत 438 रुपये की तेजी के साथ 46,214 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु की कीमतों में रात भर की तेजी को दर्शाता है।

अपने पिछले कारोबार में सोना 45,776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर के भाव पर बंद हुआ था। इसके अलावा सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। चांदी की कीमत में 633 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है और इसकी कीमत बढ़कर 62,140 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अपने पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 61,507 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 438 रुपये बढ़ी, जो COMEX सोने की कीमतों में रातोंरात बढ़त को दर्शाती है।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश: 1,802 डॉलर प्रति औंस और 23.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को COMEX में सोने की हाजिर कीमत 1,800 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस से ऊपर थी।

सोना वायदा : कम मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, इससे बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 99 रुपये की गिरावट के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अक्टूबर का अनुबंध 99 रुपये या 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 8,210 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों को कम करना बताया था।