937 सीसी के दमदार इंजन के साथ Ducati की नई बाइक भारत में लॉन्च

0
244

नई दिल्ली। 2021 Ducati SuperSport 950 (डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950) भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें SuperSport 950 और SuperSport 950 S शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपये है। डुकाटी के सभी डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है।

कलर ऑप्शन2021 Ducati SuperSport 9502021 Ducati SuperSport 950 S
Red13.49 लाख रुपये15.49 लाख रुपये
Arctic White Silk15.69 लाख रुपये

2021 Ducati SuperSport 950 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 937 सीसी का Testastretta, 11 डिग्री, ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन Euro5/BS6 कम्प्लायंट को फॉलो करता है। इसका इंजन 9,000 आरपीएम पर 110 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 93 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस फ्लैगशिप बाइक में 4.3-इंच का फुल TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) EVO, डुकाटी व्हीली कंट्रोल(DWC) EVO, और डुकाटी क्विक शिफ्ट (DQS) अप /डाउन EVO जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शानदार राइडिंग अनुभव के लिए इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन शामिल हैं।