म्यूनिख ऑटो शो 2021: अब कार होगी फोल्ड, 1 मीटर जगह में हो जाएगी पार्क

0
349

नई दिल्ली। जर्मनी में चल रहे म्यूनिख ऑटो शो 2021 में इजराइल की कंपनी सिटी ट्रांसफॉर्मर ने कार प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई मोटरसाइकिल पेश की है। यानी देखने में हूबहू कार जैसी इस मोटरसाइकिल में सिर्फ 2 पैसेंजर ही बैठ पाएंगे। कंपनी ने इसे CTEV नाम दिया है। ये एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जो सिंगल चार्ज पर 180 किमी तक चलेगा। खास बात है कि इसमें फोल्ड होने वाले चेसिस का इस्तेमाल किया गया है।

इस मोटरसाइकिल की खासियत क्या है? चार्ज होने में कितना समय लेती है? इसकी लंबाई-चौड़ाई कितनी है? इसकी कीमत क्या है और प्री-बुकिंग कैसे कर सकते हैं? सब कुछ जानते हैं…

इस मोटरसाइकिल की बुकिंग करने के लिए www.citytransformer.com पर जाएं। यहां नीचे की तरफ प्री-ऑर्डर की टैब पर क्लिक करें। अब नया पेज ओपन होगा। यहां गाड़ी का कलर चुनें। इसे स्पेशियस व्हाइट, कॉन्क्रीट ग्रे, निंबल ब्लू मेटैलिक और ट्रांसफॉर्मर रेड कलर में खरीद सकते हैं। अब पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

कंपनी ने इसकी कीमत 16,000 यूरो (करीब 13.90 लाख रुपए) रखी है, लेकिन जो ग्राहक इसकी बुकिंग अभी कर रहे हैं उनके लिए इसकी कीमत 12,500 यूरो (करीब 10.85 लाख रुपए) है। वहीं, इसकी प्री-बुकिंग 150 यूरो (करीब 13 हजार रुपए) में की जा सकती है। प्री-बुकिंग अमाउंट पूरी तरह रिफंडेबल रहेगा।