नई दिल्ली। Hyundai ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर मिड-साइज एसयूवी Alcazar का नया मिड-स्पेक्स वेरिएंट Platinum (O) लॉन्च किया है। ये नया वेरिएंट केवल डीजल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे इस नए वेरिएंट की कीमत 19.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
ये नया 7-सीटर वेरिएंट 6-सीटर वेरिएंट के मुकाबले 15,000 रुपये सस्ता है। सबसे ख़ास बात ये है कि प्लैटिनम (ऑप्शनल) इकलौता वेरिएंट है जो कि 6 और 7 सीट्स और डीजल इंजन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। ये एसयूवी कुल दो इंजन विकल्प के साथ 8 वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इसके डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 115PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 159PS की पावर और 191Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट जैसे ड्राइविंग मोड्स के साथ स्नो, सैंड और मड जैसे ट्रैक्शन मोड दिए गए हैं।
जहां तक फीचर्स की बात है तो इसमें 8-वे एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, 64-कलर एम्बीएंट लाइटिंग, वॉयस ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ, Bose का शानदार साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, पैडल शिफ्टर, एयर प्यूरिफायर, 360-डिग्री कैमरा और 8 स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इसका डीजल वेरिएंट 20.4 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।