लिवाली निकलने से रामगंजमंडी में धनिया 75 रुपये तेज बिका

0
240

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपजमंडी में सोमवार को धनिया की आवक 3600 बोरी की रही । लिवाली निकलने से धनिया 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका । धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

धनिया बादामी 6650 से 6950 रुपये, धनिया ईगल 7100 से 7450 रुपये, धनिया स्कूटर 7600 से 8000 रुपये, धनिया रंगदार 8250 से 9200 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 9500 से 10500 रुपये, धनिया पुराना 6300 से 7300 रुपये प्रति क्विंटल।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत में ही 50 से 75 रुपये की तेजी के साथ खुले थे, जो बाद में भी तेजी के साथ ही बने रहे। हालांकि कुछ मालों में बाजार कल के समान भावो पर बने दिखाई दिए। लेकिन, अधिकतर मालों में बाजार 50 से 75 रुपये की मजबूती पर बने दिखाई दिए।

आज आवकों में मीडियम क्वालिटी के मालों की अधिकता देखी गई। वही हल्की व चालू क्वालिटी के मालों की कमी दिखाई दी। ऑल ऑवर बाजार आज लगभग सभी तरह के मालों में कहीं समान तो कहीं 50 से 75 रुपये की तेजी के साथ सुधार पर बने रहे।