जीएसटीएन में आ रही दिक्कतें जल्द दूर होंगी

0
811

इन्फोसिस इन कमियों को दूर करने के लिए हर राज्य में टेक्निकल टीम की नियुक्ति करेगा

बेंगलुरु। जीएसटीएन में खामियों को दूर करने के लिए बनाए गए पैनल ने जीएसटी नेटवर्क(जीएसटीएन) में आ रही दिक्कतों को दूर करने की समयसीमा निर्धारित कर ली है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सुशील मोदी के नेतृत्व में इस पैनल की बैठक शनिवार को बेंगलुरु में हुई।

बैठक में जीएसटी नेटवर्क में आ रही 20-25 मुख्य खामियों को अक्टूबर के अंत तक दूर कर लेने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इन्फोसिस इन कमियों को दूर करने के लिए हर राज्य में टेक्निकल टीम की नियुक्ति करेगा।

बैठक में राजस्व सचिव हसमुख अधिया, जीएसटीएन के अंतरिम चेयरमैन अजयभूषण पांडेय और जीएसटीएन के सीईओ प्रकाश कुमार और इन्फोसिस के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पैनल खामियों को दूर करने के लिए हर 15 दिन में बैठक करेगा।

सरकार का कहना है कि सिस्टम में ओवरलोड के कारण जीएसटीएन नेटवर्क में परेशानी आ रही है। पिछले सप्ताह हैदराबाद में हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों ने जीएसटीएन में आ रही दिक्कतों के बारे में शिकायत की थी।

जीएसटीएन में आ रही शिकायतों के बारे में राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा, ‘किसी भी नए काम की शुरुआत में हमेशा कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अभी तक जीएसटीन में कोई बड़ी दिक्कत नहीं आई है।’

जीएसटी पैनल का नेतृत्व कर रहे सुशील मोदी ने व्यापारियों से रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम दिन का इंतजार नहीं करने को कहा है।

अंतिम दिन में रिटर्न फाइल करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने पर सिस्टम के ओवरलोड होने का खतरा रहता है। जीएसटीएन केंद्र, राज्यों और टैक्सपेयर्स आदि के लिए आईटी जरूरी इन्फ्रास्ट्रकचर और सर्विस प्रदान करती है।