अमेरिकी फेडरल रिजर्व, भू-राजनीतिक गतिविधियों से तय होगी बाजार की दिशा

0
727

कोरिया को लेकर भू-राजनीतिक जोखिम और जिंसों खासकर तेल के दाम में तेजी कुल मिलाकर बाजार धारणा को प्रभावित करेंगे

नयी दिल्ली। इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा मुख्य रूप से कोरियाई प्रायद्वीप में भू-राजनीतिक गतिविधियों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से तय होगी। विशेषग्यों ने यह जानकारी दी।

कोटक म्यूचुअल फंड की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इक्विटी शोध प्रमुख शिवानी कुरियन ने कहा, घरेलू संकेतकों के अलावा उत्तर  कोरिया को लेकर भू-राजनीतिक जोखिम और जिंसों खासकर तेल के दाम में तेजी कुल मिलाकर बाजार धारणा को प्रभावित करेंगे।

उन्होंने कहा, इसके अलावा वित वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही खत्म होने को है। ऐसे में अगले कुछ सप्ताह में निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजे पर होगी।

उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह मिसाइल दागी जो जापान के पर से निकलती हुई प्रशांत महासागर में गिरी। इससे भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती के बारे में निर्णय पर निवेशकों की निगाह होगी।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों क्रमश: 585.09 अंक या 1.84 प्रतिशत तथा 150.60 अंक या 1.51 प्रतिशत मजबूत हुए।