ड्रग्स मामले में अभिनेता अरमान कोहली के घर पर एनसीबी की रेड

0
320

मुंबई। अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान कोहली एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने शनिवार यानी 28 अगस्त को मुंबई में ड्रग्स से जुड़े एक मामले में अभिनेता के घर पर छापा मारा। फिलहाल, तलाश जारी है।

गौरतलब है कि साल 2018 में अरमान को आबकारी विभाग ने 41 बोतल स्कॉच व्हिस्की रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मालूम हो कि कानून घर में शराब की 12 बोतल रखने की इजाजत देता है, लेकिन अरमान के पास 41 से ज्यादा बोतलें थीं और उनमें से ज्यादातर विदेशी ब्रांड की थीं।

बता दें कि अरमान कोहली का बॉलीवुड सफर कुछ खास नहीं रहा है। अरमान मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली के बेटे हैं। जितनी सफलता पिता को मिली उतनी उनके बेटे को नहीं मिल पाई। फिल्मों के अलावा अरमान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मार-पीट करने को लेकर भी चर्चा में रहे और गिरफ्तार भी हुए। आज हम अरमान के अलावा कुछ ऐसे अभिनेता के बारे में बताते हैं जिनके पिता तो हिट लेकिन बेटे फ्लॉप हो गए।