नई दिल्ली। जर्मनी की मशहूर लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी नई AMG GLE 63 Coupe (एएमजी जीएली 63 कूपे) कार को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपये तय की है। इस नई कार के जरिए कंपनी अपनी परफॉर्मेंस कारों के लाइनअप को और मजबूत बनाना चाहती है।
भारतीय कार बाजार में AMG वाहनों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपने नए-नए मॉडल उतराने में लगी हुई है। उसमें से एएमजी जीएलई 63 कूपे लेटेस्ट कार है। ईक्यू बूस्ट के साथ यह कंपनी का पहला AMG 63 S मॉडल है जो इसे एक बेहद पावरफुल एसयूवी कूपे कार बनाता है।
नई मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 63 एस कूपे GLE रेंज के टॉप पर स्थित है और भारत में कंपनी का 12वां AMG मॉडल है। यह मर्सिडीज द्वारा AMG E53 और E63 S को लॉन्च करने के ठीक एक महीने बाद लॉन्च की गई है, जो भारत के लिए अपनी AMG की आक्रामक रणनीति के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है।
इंजन और पावर
AMG GLE 63 कूप में ट्विन-टर्बो 4.0-लीटर V8 इंजन मिलता है। यह इंजन 612 hp का पावर और एक 850 Nm का बड़ा टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक इंटीग्रेटेड ईक्यू बूस्ट स्टार्टर-अल्टरनेटर से लैस है। यह कार को एक्सट्रा 22 hp जेनरेट करने में मदद करता है। V8 इंजन में सिलेंडर डिएक्टिवेशन का फीचर भी मिलता है। सीधे शब्दों में कहें तो, यह चुनिंदा सिलेंडरों को डिएक्टिवेट करके आंशिक लोड परिदृश्यों में ईंधन को बचाने में मदद करता है।
स्पीड
यह कार सिर्फ 3.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 280 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। इस कार में ट्रांसमिशन के तौर पर 9G यूनिट मिलती है।
फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मुताबिक बेहद कम शिफ्ट समय और तेजी से कई डाउनशिफ्ट इस वाहन की हाई स्प्रिंट करने का मजा और बढ़ाते हैं। GLE 63 S Coupe का केबिन काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता-जुलता है। दोनों में एक ही डैशबोर्ड लेआउट है, जिसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) और इंटीग्रेटिड ग्रैब हैंडल के साथ एक उठा हुआ सेंटर कंसोल दिया गया है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेन्क ने कहा, “एएमजी पोर्टफोलियो हमारे लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट बना हुआ है और एएमजी जीएलई 63 एस 4मैटिक+ कूप का लॉन्च लग्जरी परफॉर्मेंस सेगमेंट में हमारी मजबूत उपस्थिति को मजबूत करता है।”