मुंबई। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 55,159.13 अंक पर और निफ्टी 16,382.50 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 175 अंक गिरकर 55,453 पर और निफ्टी 80 अंक गिरकर 16,480 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर बढ़त के साथ और 24 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें भारतीय एयरटेल के शेयर 1% से ज्यादा और एशियन पेंट के शेयर करीब 1% तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
BSE पर 2,350 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 497 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,757 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 239.37 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 162.78 अंक गिरकर 55,629.49 पर और निफ्टी 45.75 अंकों की गिरावट के साथ 16,568.85 पर बंद हुआ था।