धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ASUS ROG Phone 5S, लीक हुए स्पेसिफिकेशन

0
336

नई दिल्ली। ASUS 16 अगस्त यानी की आज अपना लेटेस्ट को ASUS ROG Phone 5S स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी नए लॉन्च की पुष्टी नहीं की है| लॉन्च से पहले फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं, जिसके मुताबिक हैंडसेट स्नैपड्रैगन 888+ 5G प्रोसेसर और 144Hz एडेपटिव स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। साथ ही ROG Phone 5S 6GB तक वर्चुअल रैम पेश करेगा। Asus ने अपने ROG Phone 3 का एक नया वर्ज़न, ROG Phone 3S भी इस साल लॉन्च किया था |

डिस्प्ले : लेटेस्ट टिप-ऑफ के मुताबिक, ASUS ROG Phone 5S में अपने पूर्ववर्ती, ROG Phone 5 के समान डिज़ाइन और फीचर्स होंगे। इसमें प्रोमिनेंट टॉप और बॉटम बेज़ेल्स और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर के साथ एक नॉच-लेस स्क्रीन होगी। इसमें 6.8-इंच की फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन होगी, जो एडेपटिव रिफ्रेश रेट के साथ 60Hz/90Hz/120Hz/144Hz के बीच स्विच कर सकती है।

कैमरा: ASUS ROG Phone 5S ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP मैक्रो स्नैपर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, 24MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है।

ASUS ROG फोन 5S स्नैपड्रैगन 888+ 5G चिपसेट से पावर लेगा, जिसे 12GB तक रैम (प्लस 6GB तक वर्चुअल रैम) और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह Android 11 को बूट करेगा और 65W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी पैक करेगा। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2 और टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करेगा।

कीमत: ASUS ROG Phone 5S की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स की घोषणा लॉन्च के समय की जाएगी जो आज होने की उम्मीद है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन को देखते हुए, इसकी कीमत लगभग 60,000 रुपए हो सकती है|